Prime Minister Narendra Modi will visit Assam today for the first time after the Bodo Peace Accord. PM Modi will attend an event organized to celebrate the signing of the Bodo Accord in Kokrajhar. Four lakh people are expected to gather in the program. Lakhs of lamps will be burnt to welcome PM Modi. A day before the Delhi polling, the CBI arrested the OSD of Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia, taking a bribe of Rs 2 lakh. CBI is interrogating OSD Gopal Krishna Madhav. The petition of the central government seeking to hang Nirbhaya's convicts separately will be heard in the Supreme Court today. Two former CMs of Jammu and Kashmir Omar Abdullah and Mehbooba Mufti have been booked under the Public Safety Act i.e. PSA.
बोडो शांति समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार असम दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी कोकराझार में बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में चार लाख लोगों के जुटने की उम्मीद. पीएम मोदी के स्वागत में लाखों दिये जलाए जाएंगे. दिल्ली मतदान से एक दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के OSD को सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई OSD गोपाल कृष्ण माधव से पूछताछ कर रही है. निर्भया के दोषियों को अलग अलग फांसी देने की मांग वाली केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जम्मू कश्मीर के दो पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी PSA के तहत केस दर्ज किया गया है.
#TopNews #Headlines #LatestNews
#Budget2020 #DelhiElection #Shaheenbagh